Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरकांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने भरा नामांकन पर्चा-Ramchandra Choudhary

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने भरा नामांकन पर्चा-Ramchandra Choudhary

अजमेर- लोकसभा चुनाव 2024, अजमेर में कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी Ramchandra Choudhary ने अपने समर्थको के साथ अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। नामांकन भरने से पूर्व नसीराबाद रोड स्थित 9 नं पेट्रोल पंप के पास निजी समारोह स्थल में आम सभा का आयोजन किया गया, इस सभा मे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस सभा में प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आने की संभावना थी, लेकिन किसी कारणवश गहलोत, डोटासरा सहित सचिन पायलट रामचंद्र चौधरी की सभा में नहीं पहुंच पाए। लेकिन नामांकन के दौरान किशनगढ विधायक विकास चौधरी , पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेन्द्र सिंह गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह राठौड, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, विजय जैन, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

Congress Candidate Ramchandra Choudhary Filled Nomination Form

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चैधरी ने कहा कि अजमेर को मेनचेस्टर और डेनमार्क बनाने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आनासागर की जलकुंभी पर भी प्रश्न खड़े किए और बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके संसदीय कार्यकाल में सिर्फ कागजी घोडे दौडए गए, काम कुछ नहीं हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular