Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानकांस्टेबल भर्ती 2023, उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के आवेदक 24 से 28 अप्रैल...

कांस्टेबल भर्ती 2023, उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के आवेदक 24 से 28 अप्रैल तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे | constable recruitment 2023

जयपुर- राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल भर्ती(constable recruitment 2023) के लिए विज्ञापित 3578 पदों में से कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती के 56 पदों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन व त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया गया है। आगामी 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

constable recruitment 2023

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 2 अप्रैल 2024 के द्वारा कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी भर्ती हेतु विज्ञापित 56 पदों के लिए 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिनांक के पश्चात अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया जाना है।

एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि वे अभ्यर्थी जिन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करना है। ऐसे अभ्यर्थी 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक OTR से प्राप्त डाटा (स्वयं का नामपिता का नामजन्मतिथि एवं लिंग) के अतिरिक्त अन्य प्रविष्टियों में निर्धारित शुल्क ₹300 ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकता है। नियत तिथि के पश्चात आवेदन पत्र में कोई संशोधन स्वीकार नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular