Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअजमेरनौ अप्रैल से सजेगा माता का दरबार, चैत्र नवरात्री में नौ दिन...

नौ अप्रैल से सजेगा माता का दरबार, चैत्र नवरात्री में नौ दिन तक माता की आराधना में डूबे रहेंगे भक्त-Chaitra Navratri

अजमेर – नौ अप्रैल 2024 से चैत्रनवरात्रों(Chaitra Navratri) की स्थापना होगी, माता के भक्त नवरात्री स्थापना व मंदिर की साज सज्जा की तैयारियो में लगे हुए। तो वही बजरंगगढ चौराहा स्थित अम्बें माता मंदिर पर नवरात्रा स्थापना की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है, मंदिर को रंग बिरंगी रौशनी  से सजाया जा रहा है और अष्टमी के दिन विशाल भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राकेश राणा व अनिल सामरिया सहित कई भजन कलाकार माता के भजनों की प्रस्तुतियां देगें।

Devotees will remain immersed in the worship of Mother Goddess for nine days during Chaitra Navratri

RELATED ARTICLES

Most Popular