Saturday, February 22, 2025
spot_img
HomeदेशDirect Link Delhi Schools Result , edudel.nic.in: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा...

Direct Link Delhi Schools Result , edudel.nic.in: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 3, 4, 6 व 7 का रिजल्ट जारी,

Delhi Schools Result , edudel.nic.in : दिल्ली शिक्षा निदेशालय ( डीओई ) ने दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 3, 4, 6 और 7 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी edudel.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Delhi Schools Result , edudel.nic.in : दिल्ली शिक्षा निदेशालय ( डीओई ) ने दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 3, 4, 6 और 7 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी edudel.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षा 3, 4, 5, 6 और 7 के एग्जाम फरवरी व मार्च माह में आयोजित हुए थे। जल्द ही शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा का परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी करेगा। अभी रिजल्ट की तारीख को लेकर निदेशालय की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Direct Link Delhi Schools Result , edudel.nic.in: दिल्ली के स्कूलों की कक्षा 3, 4, 6 व 7 का रिजल्ट जारी,

रिजल्ट लिंक

Delhi School Result : रिजल्ट ऐसे करें चेक

– Result 2023-24 लिंक पर क्लिक करें।

– अपना कक्षा का चयन करें। रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें।

पिछले साल डीओई ने 28 मार्च को कक्षा 3, 4, 5, 6, 7 और 8 के रिजल्ट और 31 मार्च को कक्षा 9 और कक्षा 11 के रिजल्ट घोषित किए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular