Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरदिव्यांग रैली ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिया मतदान करने का...

दिव्यांग रैली ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिया मतदान करने का संदेश | Divyang rally

अजमेर- जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित के निर्देशन में आज वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय से दिव्यांग रैली(Divyang rally) निकाली गई, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई नई चैपाटी पर समाप्त हुई । जहां सभी उपस्थित जनों को 26 अप्रैल को मतदान करने एवम् अपने मिलने वाले, पड़ोसी, मित्र, रिश्तेदार, परिचित सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ सामाजिक अधिकारिकता विभाग के अनिल व्यास ने दिलाई।

Divyang rally gave message to vote under voter awareness campaign

इस अवसर पर अजमेर दक्षिण प्रभारी दर्शना शर्मा, अजमेर उत्तर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा, जिला यूथ आइकॉन रवि बंजारा , लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी, आभा गांधी , वीना अग्रावत, बधिर विद्यालय के प्राचार्य संत कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के अमरसिंह राठौड़, पुरषोत्तम तेजवानी, पेशनर समाज के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे । इसके अलावा समस्त अजमेर शहर वासियों से यह अपील की गई कि सभी लोग 26 अप्रैल 2024 को अपना वोट डालने के लिए अवश्य जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular