Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरपेयजल पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण जलदाय विभाग द्वारा 10...

पेयजल पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण जलदाय विभाग द्वारा 10 घंटे का शट डाउन लिया जाएगा-Water Supply Department

अजमेर-(Water Supply Department)जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को दिन में 12 बजे से ट्रेन्चिग ग्राउंड के पास 800 एमएम की पाइपलाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए पाइपलाइन बदलने, लोको वर्कशॉप के सामने 600 एमएम पाइप लाइन की मरम्मत करने एवं सरवाड़ से नसीराबाद के मध्य पांच एयर वॉल्व की मरम्मत एवं रखरखाव करने का कार्य किया जाएगा।

Due to necessary maintenance of drinking water pipe lines, 10 hours shutdown will be taken by the Water Supply Department

यह कार्य 14 अप्रैल को रात्रि 10 बजे तक पूर्ण होने की संभावना है। इस दौरान 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण अजमेर शहर, पुष्कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 तथा 15 अप्रैल को शाम के समय होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular