Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरईदुल-फितर की नमाज अजमेर दरगाह व केसरगंज ईदगाह में की अदा-Ajmer Dargah...

ईदुल-फितर की नमाज अजमेर दरगाह व केसरगंज ईदगाह में की अदा-Ajmer Dargah | Eid

अजमेर- मुस्लिम समाज (Ajmer Dargah)की ओर से आज ईदुल-फितर मनाया गया और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। दरगाह में नमाज होने के बाद केसरगंज ईदगाह में सुबह 9 बजे मुस्लिम समाज के बच्चे, युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए और नमाज अदा की गई।

ईदुल-फितर होने से ख्वाजा साहब की दरगाह का जन्नती दरवाजा भी खोला गया। बड़ी संख्या में जायरीन जियारत के लिए पहुंचे और दुआ की। केसरगंज ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान संभागीय आयुक्त, आईजी सहित प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता भी पहुंचे और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए।

Eid-Fitr prayers were offered at Ajmer Dargah and Kesarganj Eidgah

गरीब नवाज ख्वाजा साहब की दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला,जियारत करने पहुंचे जायरीन

RELATED ARTICLES

Most Popular