Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर जिले के न्यायिक कर्मचारियों का चुनाव आज, मतदान प्रक्रिया जारी-Election of...

अजमेर जिले के न्यायिक कर्मचारियों का चुनाव आज, मतदान प्रक्रिया जारी-Election of judicial employees of Ajmer district today

अजमेर अजमेर जिले के न्यायिक कर्मचारियों के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चुनाव कराए जा रहे है, जिसके लिए मतदान किया जा रहा है। यह मतदान प्रक्रिया बुधवार शाम पांच बजे जारी रहेेगी। अजमेर जिले में कुल 548 मतदाता है। अजमेर जिले में सरवाड़, ब्यावर, केकड़ी व नसीराबाद सहित अन्य जगह चुनाव प्रक्रिया के लिए मतदान किए जा रहे,

Election of judicial employees of Ajmer district today, voting process continues

और अजमेर के लिए सेशन न्यायालय परिसर में मतदान किया जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में, जिनके बीच सीधा मुकाबला है, आज देर शाम चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular