Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेर44 किलोग्राम गांजा के साथ चार व्यक्ति व एक महिला गिरफ्तार-Four men...

44 किलोग्राम गांजा के साथ चार व्यक्ति व एक महिला गिरफ्तार-Four men and a woman arrested with 44 kg ganja

अजमेंर – लोकसभा चुनाव -2024, व आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना क्लॉक टावर ने बडी कार्यवाही करते हुए उसरी गेट इलाके से अवैध मादक पदार्थ 44 किलोग्राम गांजा सहित चार युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है।

Four men and a woman arrested with 44 kg ganja

बरामद किए गए गांजा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular