कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी व लेडी डॉन अनुराधा चैधरी ने मंगलवार को दिल्ली द्वारका में स्थित संतोष पैलेस में सात फेरे लेकर शादी के बधंन में बंध गए। इस चर्चित शादी की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो तैनात किए गए है और पूरे क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी गई। लेडी डॉन अनुराधा चैधरी और गैंगस्टर काला जेठड़ी की शादी में करीब 200 पुलिस वाले तैनात रहे तो वही इस शादी समारोह में लगभग 150 मेहमान शामिल हुए।शादी के लिए काला जेठडी को 6 घंटे की पैरोल दी गई थी और अनुराधा पहले से ही बेल पर है।
गैंगस्टर काला जठेड़ी व लेडी डाॅन अनुराधा चैधरी बंधे शादी के बंधन में – Gangster Kala Jathedi | Lady Don Anuradha Chaudhary Married
RELATED ARTICLES