Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरजेएलएन अस्पताल में गार्ड ने मोबाइल चोर को दबोचा-Guard Caught Mobile Thief...

जेएलएन अस्पताल में गार्ड ने मोबाइल चोर को दबोचा-Guard Caught Mobile Thief In JLN Hospital

अजमेर- अजमेर संभाग के सबसे बडे JLN Hospital में मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान चोरी होने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कमरा नम्बर 120 के बाहर लैब के आए लोगों के एक युवक ने मोबाइल चुरा लिए, जिससे मौके ही वहां तैनात गार्ड ने युवक को पकड कर अस्पताल पुलिस चौकी के हवाले किया, जहां युवक के कब्जे से दो मोबाइल फोन मिले है, जिसे चोरी के बताए जा रहे है।

Guard caught mobile thief in JLN hospital

RELATED ARTICLES

Most Popular