Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअजमेरदिल्ली के किरण वर्मा पैदल यात्रा से कर रहे हेै, लोगो को...

दिल्ली के किरण वर्मा पैदल यात्रा से कर रहे हेै, लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक-Kiran Verma of Delhi

अजमेर – समस्या हि हम है, और समाधान ही हम हैै। इस विचार को लेकर दिल्ली के किरण वर्मा(Kiran Verma of Delhi) रक्तदान जागरूकता अभियान के लिए 28 दिसंबर 2016 में पैदल यात्रा के लिए केरल से उतरी भारत से होते हुए आज 20,300 किमी की दुरी तय करते हुए अजमेर पहुंचे है।

Kiran Verma of Delhi is on foot to make people aware about blood donation

किरण ने बताया कि वो यह यात्रा करीब 2 से ढाई साल से लगातार कर रहे है ताकि लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक कर सके उनकी इस यात्रा से करीब 150 रक्दान शिविरो का आयोजन हुआ तथा करीब 28 हजार लोगो ने रक्तदान किया साथ हि साथ 12-15 हजार लोग खुद से रक्दान करने मैदान में उतरे। इस यात्रा से करीब 12 हजार लोगो को रक्त की व्यवस्था हुई, इस यात्रा का लक्ष्य है 5 मिलियन लोगो को को रक्दान के लिए तैयार करना है। पत्रकारो से वार्ता दौरान किरण ने आप बीती सुनाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular