Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरएसपी कार्यालय पहुंच कर प्रेमी जोडे ने लगायी गुहार - Love couple...

एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रेमी जोडे ने लगायी गुहार – Love couple reached SP office and appealed

अजमेर- (Love couple reached SP office and appealed)क्रिश्चनगंज क्षैत्र उपस्थित प्रेमी जोडे ने एसपी के समक्ष लगायी गुहार। प्रेमी जोडे ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि युवती के पिता पहले राजी थे प्रेम विवाह के लिए परन्तु कुछ समय बाद पिता ने उनसे प्रेम विवाह करवाने से मना कर दिया जिसके चलते जोडे ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह कर लिया,

Love couple reached SP office and appealed

तब परिजन ने जोडे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एसपी के समक्ष गुहार लगाने आए प्रेमी जोडा युवक नरेन्द्र गारू तथा युवती एश्वर्या जाॅॅर्ज ने कहा कि उन्हे सुरक्षा और स्वतंत्रता दी जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular