Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानलोकसभा आम चुनाव-2024 वॉकाथन के माध्यम से किया मतदान के प्रति जागरूक...

लोकसभा आम चुनाव-2024 वॉकाथन के माध्यम से किया मतदान के प्रति जागरूक | voting through walkathon

पाली-  (voting through walkathon)लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप नन्दकिशोर राजौरा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत सात रंगों की थीम पर सतरंगी सप्ताह के तहत शुक्रवार को वॉकाथन का आयोजन किया गया।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाली एवं उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत आम मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Made aware about voting through walkathon

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेवारत मतदाता व सरकारी कार्मिकों की और से ‘‘कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में’’ की थीम पर सामुदायिक वॉकाथन का आयोजन किया गया, जिसमें कार्मिकों ने सामुहिक रूप से वॉकाथन किया। यह वॉकाथन कलेक्टर परिसर से रवाना हुई जो अहिंसा सर्किल, कोर्ट चौराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सुरजपोल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए पुनः कलेक्टर परिसर आकर विसर्जित हुई।

जहां पर सभी कार्मिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र ननोमा, स्वीप प्रभारी अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, लोकेश पंवार, अजयपालसिंह, प्रकाश जोशी, शांति चौहान, सीओ स्काउट गोविन्द मीणा, सीओ गाइड डिम्पल दवे, राधेश्याम सोनी, किरण बाला आदि मौजूद रहे।

इसी तरह शनिवार, 20 अप्रैल को दिव्यांगजनों की और से ‘‘हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम’’ की थीम पर तिपहिया साईकिल रैली, 21 अप्रैल को युवा मतदाता की और से ‘‘मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे’’ की थीम पर मतदाता रैली व मनोरंजन गतिविधियां, 22 अप्रैल को महिला मतदाताओं की और से ‘‘वोट करूंगी तभी तो बढ़ुंगी’’ की थीम पर महिला रंगोली व महिला मार्च तथा 23 अप्रैल को नैतिक और सूचित मतदाताओं की और से ‘‘लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट’’ की थीम पर वोट वृक्ष एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular