Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeधार्मिकअभिनेत्री Mishika Chaurasia ने Dargah Khwaja Garib Nawaz में लगाई हाजरी

अभिनेत्री Mishika Chaurasia ने Dargah Khwaja Garib Nawaz में लगाई हाजरी

अजमेर- मॉडल व फिल्म अभिनेत्री Mishika Chaurasia ने अजमेर में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह में गुरुवार शाम हाजरी देकर अपनी अकीदत का इजहार किया। ख्वाजा की दरगाह में  मिशिका  ने अपनी आने वाली फिल्म माफिया की कामयाबी की दुआ मांगी। दरगाह जियारत के बाद  मिशिका  ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म माफिया एक एक्शन फिल्म है,

Actress Mishika Chaurasia attended the Dargah of Khwaja Garib Nawaz

जिसमें उनका किरदार बहुत अच्छा बना है। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बारे में Mishika Chaurasia ने कहा कि यहां आकर उन्हे बहुत सुकून मिला है। हम सब का मालिक एक है। ख्वाजा साहब के दरबार में सभी धर्म जाति के लोग आते हैं और अपनी मुरादे पाते हैं, इसलिए मैंने भी ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में आज हाजिरी दी है और अपनी और आने वाली फिल्म माफिया की कामयाबी के लिए दुआ मांगी है। मिशिका चौरसिया को खादिम कुतबुददीन सखी ने जियारत करवाई और दुपटटा ओढ़ाकर तबर्रूक भेंट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular