Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरराष्ट्रव्यापी झुग्गी झोपड़ी अभियान का समापन-Nationwide Slum Campaign Concludes

राष्ट्रव्यापी झुग्गी झोपड़ी अभियान का समापन-Nationwide Slum Campaign Concludes

अजमेर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान झुग्गी झोपड़ी अभियान(Nationwide Slum Campaign Concludes)का राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में ब्यावर विधानसभा से शुभारंभ हुए अभियान का आज ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सहसंयोजक एवं सभापति नरेश कनौजिया के मुख्य आतिथि में संपन्न हुआ।

Nationwide Slum Campaign Concludes

इस दौरान इस दौरान प्रत्येक झोपड़ी पर विधायक शंकर सिंह रावत एवं सभापति नरेश कनौजिया ने भाजपा का ध्वज बांधकर शुभारंभ किया साथ ही राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ के समर्थन में 26 तारीख को मतदान करने की अपील की।

ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पुनः देखना चाह रहा है अबकी बार 400 पर के नारे को साकार करेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक एवं सभापति नरेश कनौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोग भी अपने मतदान का सही दिशा में उपयोग कर सके इस हेतु इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं सरकार बनने के बाद गरीब कल्याण की योजनाओं को इन झुग्गी झोपड़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

अभियान के लोकसभा संयोजक संदीप जॉय ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी छौर तक बैठे व्यक्ति तक की समस्याओं को जानना व समझना चाहते हैं। पूरे राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में इसी प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों की समस्याओं को मोदी जी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में विधानसभा विस्तारक रामावतार सैनी के विधानसभा संयोजक रामू सिंह स्थानीय पार्षद शंकर यादव सुनीता भाटी अनिल भोजन मनीष सांखला ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा प्रभारी बद्री सामरिया निशांत सिंघल गोविंद घावरी नौरत सोलंकी सूरज करण राहुल घावरी आदि आने को कार्यकर्ता एवं झुग्गी झोपड़ी परिवार के लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular