Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरसमर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन | Operation of summer special train services

समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन | Operation of summer special train services

रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों(Operation of summer special train services) में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

Operation of summer special train services

1. 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 26.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।

2. 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।

3. 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.24 से 29.06.24 तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 17.50 बजे रवाना होकर रविवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार को 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular