Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअजमेरचुनावो के चलते राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर औपचारिक बैठक हुआ...

चुनावो के चलते राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर औपचारिक बैठक हुआ आयोजन-Rajasthan Police Day

अजमेर -ं राजस्थान पुलिस दिवस(Rajasthan Police Day) के अवसर औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। आईजी लता मनोज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर चुनावों के चलते औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया है इसमें सभी पुलिसकर्मियों को महानिदेशक के संदेशोें से अवगत करवाया गया है,

Due to elections, a formal meeting was organized on the occasion of Rajasthan Police Day

साथ हि साथ संपर्कसभा के माध्यम से सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस समारोह का आयोजन जून के तृतीय सप्ताह में होने के आसार बताये जा रहे है। चुनावों के चलते पुलिस जाब्ते को आईजी के निर्देशानुसार यथावत स्थान हेतु रवाना किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular