Thursday, March 13, 2025
spot_img
Homeअजमेरजैन समाज द्वारा निकाली गयी रथ यात्रा - Rath Yatra taken out...

जैन समाज द्वारा निकाली गयी रथ यात्रा – Rath Yatra taken out by Jain community

अजमेर – (Jain community)महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव में वृषभानंद महाराज, सदानंद महाराज व पूर्णानंद महाराज के सान्निधय में केसरगंज से होकर 1000 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर कमैठी द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया गया, इस यात्रा द्वारा तकरीबन 40 झाकियां निकाली गयी, यह झाकियां अहिंसा के अवतारी महावीर स्वामी तथा आचार्य विद्यासागर के आचार पर आधारित है।

Rath Yatra taken out by Jain community

इन झाकियों को दिव्य संदेश ‘‘ जीयो और जीने दो’’ के नारे के साथ पुरे अजमेर नगर मेें भ्रमण करवाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular