Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर जेएलएन अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सकों ने किया सामूहिक कार्य का बहिष्कार-Resident...

अजमेर जेएलएन अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सकों ने किया सामूहिक कार्य का बहिष्कार-Resident Doctors Of Ajmer JLN Hospital

अजमेर -(Resident Doctors Of Ajmer JLN Hospital)जयपुर के एसएमएस अस्पताल में तैनात पांच रेजीडेंट चिकित्सकों के खिलाफ हुई विभागीय कार्यवाही को लेकर आज अजमेर संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स के द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया गया,और रेजीडेंट डॉक्टर संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर भी उतर गए है। डॉक्टर्स ने चेतावनी दी कि अगर पांचो रेजिडेंट डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई को रद्द नहीं किया जाता तब तक संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

Resident doctors of Ajmer JLN Hospital boycotted collective work

RELATED ARTICLES

Most Popular