Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हनुमानगढ़ में नकल करते छात्र को पकड़ा-Student caught...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हनुमानगढ़ में नकल करते छात्र को पकड़ा-Student caught cheating in Rajasthan Secondary Education Board Hanumangarh

अजमेर- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में सोमवार को हनुमानगढ में नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा गया। हनुमानगढ में नकल का एक मामला दर्ज करवाया जाएगा।

 सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुईया हनुमानगढ में उच्च माध्यमिक परीक्षा (कृषि)  में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। वह हाथ से लिखी हुई पर्ची से नकल कर रहा था जिसे केन्द्र वीक्षक ने पकड़ा। छात्र प्रकरण बनाकर उसके विरूद्ध मामला दर्ज करवाया जाएगा।

Student caught cheating in Rajasthan Secondary Education Board Hanumangarh

 

बोर्ड प्रशासक व सचिव ने किया निरीक्षण

सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने सोमवार को अजमेर जिले के बांदनवाडा व सथाना परीक्षा केन्द्र तथा भीलवाड़ा जिले के रायला व कंवलियास परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular