Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरटेम्पो चालक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त-Tempo driver ends his life

टेम्पो चालक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त-Tempo driver ends his life

अजमेंर- शहर के क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित माकड़वाली केरियों की ढाणी में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।पुलिस ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी माकड़वाली केरियों की ढाणी में रहने वाले गोपाल गुर्जर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे नीचे उतारकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Tempo driver ends his life

RELATED ARTICLES

Most Popular