Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरयुवक की गाडी चोरी के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार -...

युवक की गाडी चोरी के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार – car theft

अजमेर- अजमेर नगर, चैहान नगर पालबीचला स्थित युवक के साथ गाडी चोरी(car theft) होने का मामला सामने आया, युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त की शादी में गया था जहां उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हुई कुछ समय पश्चात उसकी गाडी नही मिलने पर युवक ने थाने में चोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ अलवर गेट थाना क्षैत्र मे मामला दर्ज करवाया।

The accused were arrested in the case of youth car theft

पुलिस ने जांच की तो गाडी पालबिचला तालाब पर पायी गयी जहां वह कबाडी में गाडी जर-जर की स्थिति में थी। पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular