Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानलोकसभा आम चुनाव - 2024 आंगनवाड़ी कार्यकताओं को दिया दो चरणों में...

लोकसभा आम चुनाव – 2024 आंगनवाड़ी कार्यकताओं को दिया दो चरणों में प्रशिक्षण | Anganwadi workers |

पाली- लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदान दिवस पर स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने वाली (Anganwadi workers)आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें मतदान दिवस के दिन होने वाले कार्यकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Lok Sabha General Elections – 2024 Training given to Anganwadi workers in two phases

सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाने व लेजान के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को मतदान केन्द्र सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को इन्हें दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण में ओम प्रकाश कुमावत, निरंजन त्रिवेदी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, द्वितीय चरण में आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ये महिला कार्मिक मतदान दिवस पर आने वाले विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदर पूर्वक अभिवादन तथा उन्हें बूथ पर सुगमता पूर्वक पहुंचाने, व्हीलचैयर को ऑपरेट करने एवं स्थानीय भाषा में सुगम बातचीत करेंगी साथ ही पीठासीन अधिकारी एवं बीएलओ से समन्वय रखते हुए अपने कार्य को सम्पादित करेंगी। मतदान दिवस के दिन प्रत्येक दो घंटे में मतदाताओं के घर जाकर शत प्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular