Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानई फाईल पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित-Training on e-file portal organized

ई फाईल पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित-Training on e-file portal organized

भीलवाडा-  ई फाईल पोर्टल के प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को किया गया। ई फाईल पोर्टल के प्रशिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार तथा सहायक प्रोग्रामर युनुस मंसुरी ने उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय के समस्त कार्मिकों/अधिकारियों को ई फाईल पोर्टल की प्रक्रिया के संबंध में पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही समयबद्ध तरीके से पत्रावलियों के निस्तारण करने संबंधी जानकारी प्रदान की।

Training on e-file portal organized

प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास तथा विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, प्रोग्रामर संजीव कुमावत तथा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular