Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरफर्जी डिग्रियां लाने वाले दो युवक 27 मार्च तक रिमांड पर-Two youths...

फर्जी डिग्रियां लाने वाले दो युवक 27 मार्च तक रिमांड पर-Two youths who brought fake degrees on remand till March 27

अजमेंर – राजस्थान लोक सेवा आयोग की हिंदी लेक्चरर भर्ती – 2022 में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जहां पूछताछ के लिए आज दोनों को कोर्ट में पेष किया, कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 27 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है।

Two youths who brought fake degrees on remand till March 27

एएसपी मुकेष सोनी ने बताया कि फर्जी भर्ती प्रकरण में आज आरोपी दलपत सिंह को सांचोर व डाॅ सुरेष को जोधपुर से गिरफ्तार है, जिन्हें आज कोर्ट में पेष कर रिमांड पर लिया हैै। गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने फर्जी डिग्री लगाकर एग्जाम देने वाली कमला और ब्रह्मा कुमारी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular