Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरमतदान प्रतिशत के मिशन 75 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए वीसी आयोजित...

मतदान प्रतिशत के मिशन 75 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए वीसी आयोजित – Mission 75

 अजमेर, 12 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में अजमेर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत के मिशन 75(Mission 75) की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर डीओआईटी से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया।

इसमें समस्त उपखण्ड अधिकारीब्लॉक विकास अधिकारीए-डीईआरओसीडीपीाओबीपीएमए राजीविकासीबीईओडीईओ (एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी)लीड ईएलसी प्रत्येक ब्लॉकसहायक निदेशक कॉलेज शिक्षालीड ईएलसी कॉलेजविधानसभा के सभी स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी तथा समस्त बीएजीवार रूम पर कार्य करने वाले सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने द्वारा किए गए कार्य का पूरा ब्यौरा दिया।

VC organized to achieve the target of Mission 75 of voting percentage

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने समस्त ब्लॉक एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर वीटीआर का विश्लेषण करने  व वीटीआर बढ़ाने के लिए विशेष प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र मे सैंड आर्ट व दीपदान की गतिविधियां व्यापक स्तर पर करवाई जाएं। बीएजी सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग दी जाए।

सभी एसीएस में प्राइवेट व सरकारी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को मतदान कार्यक्रम से जोड़ा जाए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने माता-पिता को मतदान दिवस पर मतदान बूथ पर लेकर जाएं तथा मतदान पश्चात परिवार की सेल्फी लेकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करें। मतदाता पर्ची वितरण अभियान व बूथ चलो अभियान को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए तथा जिन परिवारों को मतदाता पर्ची वितरित की जाए उनके घर के बाहर मतदान दिवस का स्टीकर चिपका कर सुनिश्चित किया जाए कि उस परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची प्राप्त हो गई है।

उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के 15 दिवस पूर्व दिवस पूर्व व दिवस पूर्व बूथ चलो अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। कार्य योजनाओं को इस प्रकार सुनियोजित किया जाए कि उनसे अधिकतम आउटपुट प्राप्त किया जा सके। नगर पालिकाओं व नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता व मतदान दिवस संबंधित होडिर्ंग मुख्य स्थान पर लगावाएं जाएं। नगर पालिकाओं व नगर निगम द्वारा हूपर पर मतदाता जागरूकता व मतदान दिवस से संबंधित जिंगल्स बजाए जाएं।

वीसी में डॉ. राकेश कटारारामविलास जांगिड़श्रीमती दर्शना शर्मा ,स्वीप प्रकोष्ठ जिला परिषद के सभी सदस्यसुशील कुमार बिस्सू सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षारीना व्यास प्रोफेसरअनिल कुमार जोशी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालयअजमेर नॉर्थ एवं साउथ की स्वीप टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular