Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरसिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड के मौके पर निकाली वाहन...

सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड के मौके पर निकाली वाहन रैली – Chetichand

अजमेर – सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड(Chetichand) और सिंधी भाषा दिवस के मौके पर आज दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली में शामिल होने वाले समाज के लोगों को निशुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए।यह रैली जतोई दरबार नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली गई और फवारा सर्किल सोनी जी की नसिया से विभिन्न मार्गो से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर पर संपन्न हुई।

Vehicle rally taken out by Sindhi Youth Organization on the occasion of Chetichand

RELATED ARTICLES

Most Popular