Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरसतरंगी सप्ताह के तहत यूथ चला बूथ नारे के साथ निकाली मतदाता...

सतरंगी सप्ताह के तहत यूथ चला बूथ नारे के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली | Youth Chala Booth

अजमेर – Youth Chala Booth लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भारती दीक्षित, सहायक रिटर्निग ऑफिसर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर जिला शहर के तत्वाधान में अतिरिक्त स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत संतरगी सप्ताह के तहत मानव श्रृंखला के द्वारा येलो थीम के साथ ‘‘यूथ चला बूथ’’ के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,

Under the colorful week, voter awareness rally was organized with the slogan Youth Chala Booth

यह रैली कलेक्ट्रट से शुरू होकर कलेक्टर भवन तक समाप्त हुई। इस रैली के अंतर्गत स्वीप प्रभारी मीना कुमारी ने बताया कि उतर विधानसभा टीम क्षैत्र द्वारा तथा जिला अधिकारी द्वारा सडको पर ‘‘यूथ चला बूथ’’ की पंक्तियो को लिखवाकर आज के युवा को मतदान के प्रति सजग किया गया, साथ हि साथ ‘‘मताधिकार का प्रयोग करेंगें वोट करेंगें वोट करेंगें’’ का नारा दिया गया।

इस रैली द्वारा सभी को संदेश दिया जा रहा है कि अगामी लोकसभ चुनाव 2024, 26 अप्रैल को सभी मतदान करने अवश्य जाए, सभी अपने मताधिकार का सहीं प्रयोग करे ताकि सभी एक मजबूत लोकतत्र का निर्माण कर सकें। स्वीप टीम, समाज कल्याक अनिल, सीमएचओ अधिकारी महेश, तहसीलदार सीमा, यूथ आइकन तथा आशासहयोगिनियो, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्यकम संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular