Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरलोकसभा आम चुनाव 2024 मतदाता जागरूकता के लिए वॉकेथोन हुई आयोजित -...

लोकसभा आम चुनाव 2024 मतदाता जागरूकता के लिए वॉकेथोन हुई आयोजित – Walkathon | Lok Sabha General Election 2024

अजमेर- (Walkathon ) लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में आमजन को मतदान करने को प्रेरित करने के लिए रविवार को स्वीप गतिविधी के अंर्तगत ‘मेरा वोट होगा जरूर’ मतदाता जागरूकता रैली वॉकेथोन का आयोजन किया गया। इसमें ‘मेरा वोट होगा जरूर’ शीट को सभी प्रतिभागियों ने गले में पहनकर आमजन को संदेश दिया।

संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, सीईओ जिला परिषद अजमेर सहित जिले के सभी शीर्ष अधिकारियों ने इसे लीड किया।

Walkathon | Lok Sabha General Election 2024

लोकसभा आम चुनाव 2024 मतदाता जागरूकता के लिए वॉकेथोन हुई आयोजित मेरा वोट होगा जरूर थीम पर दिया मतदान करने का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि मेरा वोट होगा जरूर इस थीम पर जिला प्रशासन अजमेर द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए वॉकेथोन का आयोजन किया गया। यह वॉकेथोन प्रातः 6:30 बजे से अर्बन हाट वैशाली नगर से नई चौपाटी खरमोर प्वाइंट तक अयोजित की गई। वॉकेथोन को संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उन्होंने बताया कि वॉकेथोंन में राजस्थान पुलिस के जवान, हाड़ा रानी बटालियन के सदस्य , निर्वाचन के लिए सभी प्रमुख कन्वर्जेंस विभाग ,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ समस्त संस्था प्रधान ,शिक्षक ,शारीरिक शिक्षक ,जिला प्रशासन के अधीन अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी, बीएलओ, सुपरवाइजर ,समाज कल्याण विभाग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा विभाग से आशा सहयोगिनी , नगर निगम अजमेर के अधिकारी एवं कार्मिक ,विभिन्न मोहल्ला समितियों के पदाधिकारी, शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, नागरिक सुरक्षा विभाग,पेंशनर समाज के प्रतिनिधि आदि विभागों से लगभग एक हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया ।सबने मेरा वोट होगा जरूर थीम का एक कवच धारण कर आम जनों को मतदान के लिए आवश्यक 12 दस्तावेजों की जानकारी दी

रैली मे पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र बिश्नोई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा ,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती तारामति वैष्णव , जिला खेल अधिकारी श्री राम निवास , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम शंकर वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार जोशी , स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश कटारा,रामविलास जांगिड़ कार्यकारी सचिव श्रीमती दर्शना शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार शर्मा,अध्यापक लोक कलाकार ने मतदान गीत पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी ।

वॉकेथोन के समापन में विधानसभा 2023 में विभिन्न स्वीप गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों एवं स्वीप के अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कटारा एवं जिला साक्षरता अधिकारी वर्तिका शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular