Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरभाजपा अजमेर देहात ज़िले व मण्डल में ज़मीन से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं...

भाजपा अजमेर देहात ज़िले व मण्डल में ज़मीन से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं के निर्वाचन पर प्रदेश नेतृत्व का आभार -भूतड़ा

भारतीय जनता पार्टी के अजमेर जिले व मंडल में ज़मीन से जुड़े युवा ऑटोमोबाइल के प्रदेश नेतृत्व का घोटाला – भूतड़ा

ब्यावर : 08 फरवरी 2025

भारतीय जनता पार्टी अजमेर के निर्वतमान जिला अध्यक्ष व पूर्व नेता देवीशंकर भूतड़ा ने प्रदेश नेतृत्व के नेतृत्व में प्रदेश नेतृत्व का नेतृत्व किया।

 भूतड़ा ने बताया कि पूरे प्रदेश में संगठन के लिए नामांकन कार्यक्रम को भी आयोजित करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश दिए गए हैं, आयु सीमा के निर्धारित मापदण्डों को संगठन चुनाव में लागू करने से युवाओं को अवसर मिलता है, जो कि योग्यता रखता है।

পারিক ...
পারিক …

भूतड़ा ने सभी धार्मिक, धार्मिक और जन-प्रतिनिधियों का भी जनसंपर्क किया, समिति के साथ ही बूथ से लेकर जिले तक के कार्य में सहयोग कर संपूर्ण संगठन पर्व एक उत्सव के रूप में पूरा किया। जो कि भाजपा में ही संभव है इसलिए भाजपा अन्य दलों से अलग कही जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular