Wednesday, July 2, 2025
spot_img
Homeअजमेरनला बाजार व्यापारी मर्चेंट ने वितरित किए कपड़े के बैग

नला बाजार व्यापारी मर्चेंट ने वितरित किए कपड़े के बैग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ समिति के अध्यक्ष किशन गोपाल गुप्ता के नेतृत्व आह्वान में राष्ट्रीय पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत महासंघ के निर्देश अनुसार नला बाजार व्यापारी मर्चेंट के द्वारा आज शाम 6:00 बाजार में जायरानों को आम नागरिक को महासंघ के 500 कपड़े के थेली वितरण किए गए

पॉलीथिन थैली मुक्त करने के लिए सभी को अनुरोध किया गया कि कोई भी पालीथिन इस्तेमाल नहीं करेगा एवं कोई व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान पर का उपयोग करेगा कपड़े के थैले हाथ से बनी हुई कपड़े की बनी हुई थालियां का उपयोग करेगा।

समस्त व्यापारियों को जन जागरण अभियान के तहत की आज कार्यक्रम सफलतापूर्वक जिसमें व्यापारी को पूर्ण रूप से सहयोग रहा आम नागरिकों में भी बढ़कर भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular