Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरपांचेटिया एक स्वास्थ्य स्वास्थ्य सहायक के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।

पांचेटिया एक स्वास्थ्य स्वास्थ्य सहायक के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।

 

पांचेटिया में पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से डॉक्टर के बिना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है जहा रोज मरीजों का आना जाना रहता था वाह अब बीमा डॉक्टर के मरीजों का आना हुआ कम  डॉक्टर के सही और उचित इलाज नही मिलने के कारण गांव पाचेटिया के साथ साथ इंद्रवाड़ा, गुड़ा जेतसिंह, रायपुरिया,गुड़ा हिंदू ,वाडिया आदि गांव के मरीजों को इलाज के लिए दूर के हॉस्पिटल जा कर इलाज करना पड़ रहा है

और ये सिलसिला पिछले एक वर्ष से ज्यादा से समय से चल रहा है और पहले इस हॉस्पिटल में एक मेल नर्स ग्रेड प्रथम,तीन मेल नर्स ग्रेड सेकंड,साथ एक लेब सहायक,एक मल्टी टास्क स्टॉफ के साथ एक ए एन एम की पोस्ट भरी हुई थी लेकिन पिछले 3 वर्ष से ग्रेड प्रथम मेल नर्स का स्थांतरण से ये पोस्ट खाली है साथ ही दो स्टाफ ग्रेड सेकंड मेल नर्स का स्थानांतरण हुए भी दो वर्ष और एक वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है इसके साथ हाल ही में एक लेब सहायक को स्थानांतरण कर दिया है अत अब ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाली एक उप केंद्र बन कर रह गया है।

 

ग्रामीणों ओर आस पास के मरीजों का कहना है इतने लंबे समय से बीना डॉक्टर के ये अस्पताल चल रहा है और इसका खबियाजा पूरा आस पास का क्षेत्र भुगत रहा है इस समस्या को ले कर किसी को कोई नही पड़ी है सरकार और प्रशासन और ग्राम पंचायत सब गहरी कुमकर्ण नींद में सोये है कब ये नींद नहीं खुलेगी कहना मुस्कील है

RELATED ARTICLES

Most Popular