Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeभाजपा 370 और एनडीए 400 पार हो को लेकर किया यज्ञ भगवान...

भाजपा 370 और एनडीए 400 पार हो को लेकर किया यज्ञ भगवान से प्रार्थना !!

भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृतक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में महावीर सर्किल पर बाल भैरव मंदिर में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें सन्यास आश्रम की विद्वान 11 पंडित ने यज्ञ हवन कर इस कार्यक्रम में अपनी आहुति दी

भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने बताया कि देश में जिस प्रकार से आज मतगणना की जा रही है उसको लेकर बालभैरव मंदिर महावीर सर्किल  में भगवान से प्रार्थना की गई की भाजपा 370 प्लस और एनडीए 405 पर हो उसको लेकर श्री दिनेश गिरी जी महाराज के नेतृत्व में सन्यास आश्रम के 11 विद्वान पंडित द्वारा यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की के तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बने जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री ने विकास को एक नया आयाम स्थापित किए हैं और देश-विदेश में भारत का वर्चस्व बढ़ाया है राम मंदिर धारा 370 तीनों सेनाओ को सशक्त बनाया, हर घर जल, तीन तलाक, आम गरीब, और किसानों के लिए, महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार के नए आयाम ऐसे कई सैकड़ो योजनाओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कार्य किया है, निश्चित रूप से देश की जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया है और नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार हैट्रिक मार के  प्रधानमंत्री बनेंगे इसके लिए सभी ने मिलकर प्रार्थना की और यज्ञ हवन का आयोजन किया, इस अवसर पर दिनेश गिरी जी महाराज गोपाल बंजारा तनुश्री गोपाल कृष्ण शर्मा सोनाली नितिन राहुल रणवीर सिंह जगदीश महाराज भागचंद राजेश पवार नितिन राहुल कान सिंह कानू रामपाल कुणाल मुकेश हरी दीपक पप्पू आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular