राज्य सरकार सभी वर्गो के कल्याण के लिये प्रतिबद्व है, मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश का विकास – केबिनेट मंत्री रावत
पाली : 10 फरवरी 2025
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत आज सोमवार को रावत राजपूत महासभा द्वारा राजस्थान के पाली जिले के सारण में सिद्ध श्री निर्मलापीरजी महाराज के मठ पर आयोजित “महंत श्री श्री 1008 आयसपीर वख्तावर वनजी महाराज की 15 मास की कठोर तपस्या समारोह की विशाल धर्म सभा” में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
रावत ने पीठ निर्मला पीर महाराज के स्थान को नमन करते हुये संबोधित किया कि, संतो के आर्शीवाद से समाज आगे बढता है। इनके कर्म और वचन हमारे लिये अमूल्य धरोहर है। जिन पर हम चलकर आगे बढ सकते है। प्रदेश के विकास व आमजन से सभी कोई भी काम हो उनको करने के लिये हमारी सरकार तत्पर है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड ने कहा कि उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमजन के कल्याण के लिये कार्य कर रहे है। आप संतो का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
धर्म सभा को पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पोकरण विधायक प्रताप पुरी ने भी संबोधित किया।
अतिथियों ने वहां सबसे पहले निर्मला पीर महाराज मंदिर पहुँच दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद और जल संसाधन मंत्री की अगवानी पाली कलेक्टर एल एन मंत्री, एस पी चुनाराम जाट, मारवाड़ एसडीएम महावीर सिंह ने की।
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रधान मंगला राम, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, जीवन सिंह रावत सहित आगन्तुकों का स्वागत सरपंच गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत फुलाद, हरि सिंह सिरियारी, सचिव तिलोक सिंह, सहित अनेक सतंजन, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन रावत राजपूत महासभा के पदाधिकारी व हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।