Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeलायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट में में स्त्री व प्रसुति रोग विशेषज्ञ महिला...

लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट में में स्त्री व प्रसुति रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक नियमित सेवाए देगी !!

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन रानी ललित मेमोरियल लायंस आई हॉस्पिटल में अब स्त्री एव प्रसुति रोग विशेषज्ञ के रूप में महिला चिकित्सक डॉ मिथलेश जैन ने नियमित रूप से अपनी सेवाए देना आज से शुरू कर दी हे अब हमारी माताएं व बहन बेटीयो को अपनी बीमारी को निसंकोच रूप से महिला चिकित्सक को बता सकेगी इसी तरह हड्डी रोग विशेषज्ञ के अहमदाबाद से आए डॉक्टर महेश कुमार पटेल भी अपनी सेवाए नियमित रूप से देगे इन दोनो की नियुक्ति से हमारे गोडवाड एवम मारवाड़ व स्थानीय लोगो नियमित रूप से लाभ मिलेगा यह जानकारी लोयन घीसूलाल चौधरी सचिव प्रोजेक्ट चेयरमैन व अध्यक्ष नवरतन सी मेहता ने दी हे

RELATED ARTICLES

Most Popular