Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरबाल वाहिनी ने आठ वर्षीय मासूम बालक को कूचला-Painful death of student...

बाल वाहिनी ने आठ वर्षीय मासूम बालक को कूचला-Painful death of student on the spot

अजमेर- आदर्श नगर पुलिस थाना इलाके में गुरुवार को स्कूल बस की चपेट में आने से मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई(Painful death of student on the spot)। जिस बस से छात्र भानुप्रताप स्कूल से आया उसी बस ने सड़क पार करते समय उसे कुचल दिया। घर के सामने हुए हादसे से कोहराम मच गया। यह घटना गुरुवार को करीब 2.30 बजे अजमेर के आदर्शनगर थाना इलाके के गांव बड़लिया में हुई है।

सुमेर सिंह का 8 साल का बेटा भानुप्रताप अजमेर में गुरुकुल स्कूल में पढ़ता था। स्कूल बस रोजाना उसे लाती-ले जाती थी। गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बस ने उसे घर के सामने रोड के दूसरी तरफ उतारा था।

Bal Vahini crushed an innocent eight year old boy. Painful death of student on the spot

RELATED ARTICLES

Most Popular