Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरभागीरथ चौधरी ने आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क | Bhagirath...

भागीरथ चौधरी ने आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क | Bhagirath Chaudhary | Nasirabad assembly constituency

अजमेर- लोकसभा चुनाव-2024, के तहत आज अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भागीरथ चैधरी ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के मांगलियावास, केसरपुरा, लीडी, लामाना, गोला, अलीपुरा, नागेलाव जेठाना, मकरेडा, डोडियाना, दांतड़ा, कालेसरा, भडसूरी सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया और सभाएं की है।

Bhagirath Chaudhary did public relations in Nasirabad assembly constituency today

इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को इस बार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि देश को संपन्न राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर चैधरी के साथ नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा, भाजपा अजमेर देहात के जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, भाजपा नेता गोपाल गुर्जर सहित भाजपा के सभी नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष मंडल कार्यकारी डीआर, सीआर इत्यादि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular