Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरविमला मार्केट के बाद, अब पालबीचला स्थित चर्च में लगी भीषण आग...

विमला मार्केट के बाद, अब पालबीचला स्थित चर्च में लगी भीषण आग – Church Located in Palbichala

अजमेर- अजमेर शहर के पालबीचला क्षेत्र स्थित एक चर्च में (Church Located in Palbichala)शनिवार को करीब डेढ बजे अचानक आग लगने से क्षेत्रवासियो में हडंकंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही करीब पांच से सात दमकल मौके पर पहुंची ओर सिविल डिफेंस टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही अजमेर एसडीएम शिवाक्षी खंाडल भी मौके पर पहुंची और चर्च में आग किन कारणों से लगी है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली है।

After Vimla Market, now a massive fire broke out in the Church Located in Palbichala

आपको बता दे कि शुक्रवार को विमला मार्केट स्थित एक एसी सिलेंडर गौदाम में आग लगी थी, जिस पर शनिवार दोहपर तक भी पूर्ण रूप से काबू नही पाया गया है, अभी भी रूक-रूक कर धमाके हो रहे है ओर प्रशासन ने करीब डेढ सौ से अधिक दुकानें बंद करवा रखी है और अब तक करीब 18 से अधिक दमकल ने 300 से अधिक फेेरे लगा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular