Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरकल अजमेर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेंगी| Power Cuts in...

कल अजमेर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेंगी| Power Cuts in Many Areas of Ajmer Tomorrow

SN: सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयकर कार्यालय, सेशन कोर्ट चौराहा और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी(Power Cuts in Many Areas of Ajmer Tomorrow) ,

SN: सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक कुन्दन नगर, सेना छावनी, पलटन बाजार, डीआरएम कार्यालय, डीएफसीसीआईएल कार्यालय और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी,

D3: सुबह 6 :30 बजे से सुबह 8 बजे तक इंडिया मोटर सर्कल, खेत्रपाल अस्पताल, कटुचरी रोड, ब्रह्मपुरी आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी,

D4 -सुबह 8 :30 बजे से दोपहर 12 :30 बजे तक सिंधी मंदिर, बालूपुरा गांव, पानी की टंकी, देवधानी, शिवाजी नगर, श्री राम वाटिका, इंद्रप्रस्थ नगर, बालूपुरा रोड, विवेक विहार कॉलोनी, विकास विहार कॉलोनी, केसरी कॉलोनी, देवनारायण कॉलोनी, खनिज नगर, आईबीएम कॉलोनी, रघुकुल आईटीआई, बंसीवाला रोलिंग मिल, गोयल अस्पताल, दीपमाला अस्पताल, परिवाहन नगर और आसपास के क्षेत्र,

D4 -सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंसीवाला रोलिंग मिल और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी,

Mayo: सुबह 6 बजे से सुबह 8 :30 बजे तक इंद्रा कॉलोनी, अजयपाल नगर, यूआईटी कॉलोनी, स्वतंत्र सेनानी कॉलोनी, टेकरी स्कूल, गढ़ी नगर, परवानी ब्यूटी पार्लर, गुरु हरि किशन स्कूल, अयोध्या नगरी आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी,

RELATED ARTICLES

Most Popular