Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरआरपीएससी डमी कैंडिडेट मामला, राकेश मेहरडा पीसी रिमांड पर-RPSC Dummy Candidate Case...

आरपीएससी डमी कैंडिडेट मामला, राकेश मेहरडा पीसी रिमांड पर-RPSC Dummy Candidate Case | Rakesh Mehrada PC on remand

अजमेर – राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC Dummy Candidate Case) की ओर से आयोजित सीनियर पीटीआई एग्जाम में फर्जीवाड़ा कर डमी कैंडिडेट बैठाने वाले मामले में गिरफ्तार राकेश मेहरडा को आज अजमेर के एडीजे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।पूछताछ में पता चला कि कैंडिडेट ने केवल फार्म भरे और इसके बाद वे दलाल के सम्पर्क में आए। दलाल ने ही उनके स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाने की व्यवस्था की। जिसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी।

RPSC Dummy Candidate Case, Rakesh Mehrada PC on remand

RELATED ARTICLES

Most Popular