Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरटाटा पॉवर अजमेर का डिजीटल पेमेंट माध्यम पर जोर-Tata Power Ajmer's Emphasis...

टाटा पॉवर अजमेर का डिजीटल पेमेंट माध्यम पर जोर-Tata Power Ajmer’s Emphasis On Digital Payment Medium

अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल कंपनी द्वारा 27 मार्च 2024 को Tata Power Ajmer हाथीभाटा पॉवर हाउस कार्यालय में डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीपीएडीएल के सीईओ और आज के इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज साल्वी द्वारा 30 उपभोक्ताओ को पुरस्कृत किया गया ,

गौरतलब है कि टीपीडीएल कंपनी अपने उन उपभोक्ताओ को हर एक त्रैमासिक स्तर पर अपनी PAY N WIN स्कीम के तहत लकी ड्रा के माध्यम से चयनित कर पुरुस्कृत करती है, जो उपभोक्ता अपने बिजली का बिल सही समय पर और नियमित रूप से डिजीटल मोड के माध्यम से भुगतान करते हैं और बिजली संबंधित सभी नियमों का पालन करते हैं, उन उपभोक्ता को ही इस लकी ड्रा में शामिल किया जाता हैं, इसका ध्येय अजमेरवासियों को अधिक से अधिक डिजीटल पेमेंट से जोड़ने के लिए एवम डिजीटल पेमेंट माध्यम को बढ़ावा देना ही है,

Tata Power Ajmer’s Emphasis On Digital Payment Medium

पुरस्कार वितरण के बाद अगले त्रैमासिक स्तर के पुरस्कारों हेतु लकी ड्रा भी वहा उपस्थित उपभोक्ताओ के समक्ष निकाला गया तथा इसी अवसर पर कंपनी के सीईओ मनोज साल्वी ने बताया कि टीपीएडीएल कंपनी डिजीटल पेमेंट माध्यम, और कंपनी की डिजिटल सुविधाओं जैसे TPADL Watsapp Seva, TPADL Connect App को बढ़ावा देने वाले के उद्देश्य से तथा उपभोक्ताओ को डिजीटल पेमेंट और डिजीटल सेवाओं के लिए उत्साहित करने हेतु हम पुरस्कृत करते हैं, डिजीटल पेमेंट के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ समय और संसाधनो की भी बचत कर सकते हैं ,

उपभोक्ता PAY N WIN की इस स्कीम के संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001806531 पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,

RELATED ARTICLES

Most Popular