Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेररोडवेज विभाग में तैनात अधिकारी के घर लाखों की चोरी, मकान था...

रोडवेज विभाग में तैनात अधिकारी के घर लाखों की चोरी, मकान था सूना-Theft worth lakhs from the house of an officer posted in the Roadways Department

अजमेंर – शहर के क्रिष्च्यिनगंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित कायड रोड महावीर काॅलोनी में रोडवेज विभाग में तैनात एक अधिकारी के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निषाना बनाते हुए सोने के आभूषण सहित करीब आठ लाख रूपए का सामान चोरी करके फरार हो गए।

Theft worth lakhs from the house of an officer posted in the Roadways Department,

मकान मालिक के ससुर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके दामाद बलवंत सिंह राठौड रोडवेज विभाग में तैनात है ओर वह ड्यूटी पर गए हुए थे और इस दरम्यिान मकान पर ताला लगा हुआ था, चोरो ने सूना मकान देखकर वारदात को अंजाम दे डाला। सुरेन्द्र कुमार द्वारा चोरी की सूचना पुलिस कंट्ोल को दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular