Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeराजस्थानपाली के डुठारिया मेें मतदान रैली का आयोजन - Voting rally organized...

पाली के डुठारिया मेें मतदान रैली का आयोजन – Voting rally organized in Dutharia of Pali

लोकसभा चुनाव में स्वीप गतिविधियों के तहत पाली के डुठारिया(Voting rally organized in Dutharia of Pali) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस पर्व पर भागीदारी बढ़ाने के लिए ढ़ोल थाली बजाते हुए ट्राई साइकिल सहित रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया,

Voting rally organized in Dutharia of Pali

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य महावीर सिंह डुठारिया, खरता राम, बीएलओ मदनलाल राणावत, बाबूलाल मेंशन, प्रकाश प्रजापत, अर्जुन सिंह, राजपुरोहित, वीरेंद्र सिंह, छोगाराम, गोवर्धन लाल सहित ग्रामीणों ने भाग लिया तथा 26 अप्रैल को सभी को मतदान करने को प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular